लुलु मॉल एक साल बेमिसाल 11 जुलाई को पूरा होगा एक साल
लखनऊ। लखनऊ में अपनी शानदार इंट्री करने के बाद मंगलवार को लुलु मॉल शॉपिंग, मनोरंजन व्यवसाय हर मामले में लखनऊवासियों की पहली पसंद बन चुका है। 22 लाख वर्ग फीट में फैले लुलु मॉल में एक साल के अंदर दो सौ से ज्यादा स्टोर खुल चुके हैं जोकि अपने आप में एक कीर्तिमान है। तीन सौ से भी ज्यादा नामचीन ब्रांड्स मॉल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। साल भर के अंदर ही लुलु माल ने लैंप लाइटिंग रिले के अंतर्गत 350 से अधिक दिये जलाकर अपना नाम के गिनीज बुक में दर्ज करा लिया। लुलु मॉल आने वाले कुछ दिनों में अपनी पहली एनिवर्सरी मनाने वाला है इसी उपलक्ष्य में मॉल ने लखनऊ वासियों को कुछ खास सौगात देने का निर्णय लिया है लुलु आॅन सेल छह से नौ जुलाई तक साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है जिसमे तीन सौ से अधिक ब्रांडों पर फ्लैट 50 परसेंट आफ होगा। यह सेल लुलु हाइपरमार्केट के सभी तीन स्टोर्स – लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन और लुलु कनेक्ट में उपलब्ध प्रोडक्ट्स पर होगी।

इस सेल के दौरान ग्राहकों के लिए शनिवार और रविवार को स्टोर आधी रात तक खुले रहेंगे, जिससे ग्राहक जमकर खरीदारी कर सकें। इसके अलावा पांच जुलाई से छह अगस्त तक शॉप एंड विन प्रतियोगिता भी शुरू हो जाएगी। जिसमे पांच हजार से ज्यादा की शॉपिंग करने पर विनर को हौंडा हायनस, हौंडा शाइन और कपल को कोच्चि के ग्रैंड हयात में स्टे मिलेगा। फंटुरा ने भी एनिवर्सरी के मौके पर अपना डबल धमाका आफर पेश कर रहा है जिसमे तीन हजार की शॉपिंग दो हजार में, पांच हजार की तीन हजार में और दस हजार की पांच हजार में करने को मिलेगी।
sudha jaiswal
House Tax : मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट, 2.18 लाख भवन स्वामियों को होगा फायदा