लखनऊ। साधन सहकारी समिति लिमिटेड पहिया आजमपुर में अध्यक्ष पद पर विजय मौर्य पुन: निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस अवसर पर चांद फातिमा एजुकेशन एण्ड वेफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ असलम मुतुर्जा ने बधाई देते हुए कहा कि विजय मौर्य के पिछ्ले कार्यकाल में साधन सहकारी समिति ने किसानों की समस्याओं पर अधिक ध्यान देते हुए उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने दिया।यही कारण है कि इस बार भी उन्हें पुन: निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर साधन सहकारी समिति के सचिव राधे लाल,डोरी लाल पूर्व समित अध्यक्ष,काकोरी नगर पंचायत से भावी चेयरमैन प्रत्याशी एवं युवा भाजपा नेता रोहित साहू,आकाश मौर्य,नेकराम,सुशील कुमार,सहकारी संघ काकोरी लिमिटेड के निवर्तमान चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव सहित आदि ने उन्हें पुन: साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष पर निर्वाचित होने पर बधाई दी।
sudha jaiswal