वृक्षारोपण कर बल्देव सिंह औलख ने कहा कि लखनऊ सफाई के मामले में देश में एक नंबर पर होगा: बल्देव सिंह औलख
महापौर ने गुरुद्वारे में 125 बच्चों को बांटी स्कूल ड्रेस व वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया

लखनऊ। गुरुद्वारा आलमबाग में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री बल्देव सिंह औलख ने कहा कि अब लखनऊ सफाई के मामले में देश में एक नंबर पर होगा। गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने सभी महानुभावों का स्वागत करते हुये कहा कि योगी सरकार का सिक्खों के प्रति स्नेह जगजाहिर है जोकि साहिबजादा पार्क, गुरूगोबिन्द सिंह द्वार, खालसा चौक, गुरूनानक तिराहा के साथ ही अब विधायक डॉ. राजेश्वर द्वारा विरासतें खालसा को अपने क्षेत्र सरोजनी नगर में जमीन की उपलब्धता करवाने से सिख समुदाय अभिभूत है।

आलमबाग स्थित केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा में महापौर सुषमा खर्कवाल ने 125 बच्चों को नि:शुल्कस्कूल ड्रेस वितरित की। वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। सिख समाज द्वारा सेवा के क्रम में गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा दशमेश पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्शन की सभी कक्षाओं के समस्त बच्चों को नयी स्कूल ड्रेस वितरित की गई।
कार्यक्रम में परविन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग, पार्षद पीयूष दीवान, लखविन्दर पाल सिंह घई नगर मंत्री भाजपा, मंडल अध्यक्ष सचिन वैश्य व अध्यक्ष सदर व्यापार मंडल सतवीर सिंह राजू और गुरुद्वारा कमेटी के लोग उपस्थित रहे।
अभ्युदय योजना का लाभ उठा कर युवा-युवतियां होंगे योग्य, बना सकेंगे बेहतर भविष्य : महापौर