लखनऊ। शहर में जाम की झाम से निपटने के उद्देध्य से व यातायात को सुगम बनाने के लिए शनिवार को इंद्रजीत सिंह नगर आयुक के आदेशानुसार प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में समस्त टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसका ब्यौरा इस प्रकार है।
1-टीम लीडर मनोज कुमार द्वारा प्रवर्तन दल, पीआरडी जवानों व पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सदस्यों द्वारा लाल कुंआ क्षेत्र में वृहद अभियान चलाया गया।जहां पुल के नीचे से ठेले, ई रिक्शों व आटो इत्यादि को विस्थापित कर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
2-टीम लीडर संकटा यादव द्वारा अपनी टीम के साथ जोन
3 के प्रभारी श्ए के पटेल के साथ संयुक्त रूप से राम राम बैंक क्षेत्र में वृहद अभियान चला कर ठेले, गुमटी व कबाड़ी वालों को विस्थापित कर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।