पुलिसकर्मियों द्वारा सजाई गई श्रीकृष्ण की भव्य झांकी, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिए मनमोहक प्रस्तुति
लखनऊ। राजधानी के बीकेटी क्षेत्र में प्राचीन मंदिर बांके बिहारी ठाकुर द्वारा और इटौंजा थाना सहित शहर के अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया। आप को बता दें कि बख्शी का तालाब में गुरुवार को बांके बिहारी मंदिर में क्षेत्र के भक्तगण एकत्रित हुए। वहीं इटौंजा थाना परिसर में भी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों द्वारा भव्य झांकी सजाई गई।

राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र बख्शी का तालाब इलाके में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बीकेटी क्षेत्र के सबसे प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बांके बिहारी मंदिर के पुजारी अतुल गोस्वामी ने बताया कि यह मंदिर लगभग डेढ़ सौ वर्षों पूर्व नवाबों के समय में बनाया गया है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि इस मंदिर की स्थापना वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के आधार पर बनाया गया है।

पुजारी ने बताया कि इस मंदिर की साज सज्जा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर किया जाता है। वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट का अंग्रेजों के जमाने का बना प्राचीन इटौंजा थाना में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम रुप से मनाया गया। जहां मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई। सूत्रों के मुताबिक इटौंजा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि श्रीकृष्ण भगवान की लीलाओं हमे ज्ञान लेना चाहिए। जोकि हमारे अहंकार को खत्म करता है।
lucknow: गौ पूजन कर महापौर ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रोपित किया बेलपत्र का पौधा