श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन श्रीकृष्ण भगवान की छठी के रूप में मनाया जाने वाला कार्यक्रम
लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन श्रीकृष्ण भगवान की छठी के रूप में मनाया जाने वाला कार्यक्रम सरोजनीनगर के शास्त्री भवन स्थित पीआरडी प्रशिक्षण केंद्र के पास महादेव / शनिदेव मंदिर परिसर में सोमवार देर शाम काफी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाल कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की कृष्ण लीलाओं का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में कृष्ण की भूमिका अंजलि ने, राधा की भूमिका मंगलू ने, गणेश जी की भूमिका राजा ने, शंकर भगवान की भूमिका वीर सिंह के अलावा तनु व पलक ने भी बखूबी अपनी भूमिका निभाई। कृष्ण लीलाओं की झांकी और उनका वर्णन देखकर मौजूद भक्तगण भाव विभोर हो गए। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

जिसमें प्रसाद के रूप में मौजूद लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंकज पांडेय ने पूजा अर्चना की। कार्यक्रम के मौके पर अशोक कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार, दाताराम मिश्रा, सावंत कुमार श्रीवास्तव, देशराज, सुशील तिवारी, कन्हैयालाल, सीमांत श्रीवास्तव, सुमेर सिंह यादव, गोमती प्रसाद, सुरेश मौर्य, दिनेश यादव और सोनी सहित कई पीआरडी जवान भी मौजूद रहे।
lucknow:मिर्च की खेती ने बदल दी राजधानी में लघु किसानों की किस्मत