उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संपर्क से समर्थन अभियान में बोले कि सपा सरकार में सपा के गुंडों ने एक डिप्टी एसपी को बोनट पर बैठाकर शहर में घुमाया
लखनऊ। यू पी के उप मुख्य मंत्री बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान के तहत समाज के संतो व विशिष्ट जनों से शुक्रवार को भेंट की। उपमुख्यमंत्री ने सिंधी समाज के पीठाधीश संत शिरोमणि साईं चंदू राम से मिलने शांति आसूदाराम आश्रम आलमबाग , पूर्व निदेशक आरडीएसओ अमित पाल कालरा के कृष्णा नगर स्थित आवास, डॉ कोमल सिंह पत्नी कर्नल राजेश सिंह के अटल मार्ग कैंटोंमेंट स्थित आवास व महानगर स्थित गैलेंट सोसाइटी के रेजिडेंट अध्यक्ष भरत त्रिवेदी , पद्म श्री सम्मानित प्रोफेसर प्रमोद टंडन ,सीईओ, बायोटेक पार्क , पद्म श्री सम्मानित सेवा निवृत प्रोफेसर वीणा टंडन , नार्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय, रवि अरोड़ा सेवा निवृत महा प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा, पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , नैनीताल बैंक इंजीनियर, एस के वर्मा, सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व अनिल जौहरी, योगा वेलनेस इंस्ट्रक्टर से पहुंचकर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
संपर्क के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पुस्तक भेंट करते हुए कहा की पुस्तक में मोदी के 9 वर्षो की उपलब्धियों, कार्यों का हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है इसको अवश्य पढ़िए और दूसरो को भी बताइए और अन्य लोगों से इसकी चर्चा अवश्य करिए। मोबाइल फोन से 9090902024 नंबर पर मिस कॉल करा कर अभियान से जोड़ा और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

डिप्टी सीएम ने कहा रूस यूक्रेन युद्ध में प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर दोनों देशों ने 24 घंटे के लिए युद्ध विराम किया। वहां फंसे 23000 भारतीय छात्रों के साथ अन्य देशों के छात्रों को तिरंगा लगी बसों में बॉर्डर पहुंचाया गया और सकुशल भारत लाया गया। भारत की साख प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बहुत मजबूत हुई है। संपर्क के तहत उपमुख्यमंत्री ने कहा चुनाव में सपा के, कांग्रेस के ,बसपा के लोग आएंगे । विपक्षी पार्टी धर्म के आधार पर जाति के आधार पर अनैतिक संसाधनों का उपयोग करके वोट हासिल करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास के साथ कार्य किया।उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया व? अन्य प्लेटफार्म पर करने को कहा। बृजेश पाठक ने कहा जब अपने देश की तकदीर और तस्वीर बदलने की बात है तो वोट सोच समझ कर दें। हमें वोट धर्म जाति के आधार पर नहीं देश को विकसित बनाने के लिए देना चाहिए।
महानगर संपर्क के तहत अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष देश के हर क्षेत्र में रिवर्तन लाने वाले 9 वर्ष हैं। भारत और विदेश में रहने वाले भारतीय अब अपने को भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले 25 वर्षों का विजन तय किया है कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा। तब भारत एक विकासशील देश से विकसित देश के रूप में स्थापित होगा।
वहीं जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संपर्क से समर्थन अभियान में महापौर सुषमा खर्कवाल ने समाज के विभिन्न प्रभावशाली लोगों के आवास जाकर भेंट की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं पर लिखित पुस्तक भेंट की और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन देने व जुटाने की अपील की। महापौर ने प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी व कोच देवेंद्र ध्यानचंद, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता, वेटलिफ्टिंग वरिष्ठ कोच ललित पटेल व उनकी पुत्री इच्छा पटेल , रिटायर्ड जज व कर्नाटक के पूर्व लोकायुक्त रहे कामेश्वर नाथ, प्रसिद्ध व्यापारी व समाजसेवी भारत भूषण गुप्ता और महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत समाजसेवी अर्चना गुप्ता से व उनके परिवार जनों से भेंट की।

