लखनऊ। सपा की अर्चना वर्मा ने लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया है। आप को बता दें कि अर्चना वर्मा सपा की मेयर उम्मीदवार थी मजे की बात यह है कि दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में भाजपा पार्टी की सदस्यता ले ली है। अर्चना अभी तक शाहजहांपुर में महापौर की उम्मीदवार थी पर अचानक वे भाजपा में शामिल हो गई हैं। अर्चना वर्मा सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। अर्चना वर्मा 2005 में जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं थीं। अर्चना के ससुर राममूर्ति वर्मा चार बार सपा से विधायक रह चुके हैं और मंत्री भी। अर्चना के पति का नाम राजेश वर्मा है।
sudha jaiswal