लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता सपा मुख्यालय पर शुक्रवार को दिन के 1 बजे ग्रहण कराई। उपस्थित वरिष्ठ नेताओं में अरविंद सिंह गोप, रविदास मेहरोत्रा, राजपाल कश्यप, सुनील सिंह साजन, फाकिर सिद्दीकी, दीपक रंजन व लखनऊ के पार्टी के शहर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, गोमती यादव, विजय यादव, प्रदीप सिंह बब्बू, इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सदस्यता ग्रहण करते वक्त विशेष रूप से लखनऊ नगर निगम के मेयर प्रत्याशी बंदना मिश्रा व डॉ रमेश दीक्षित उपस्थित थे सदस्यता ग्रहण करने के बाद रमेश श्रीवास्तव ने बताया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पूर्व में किए गए बहुमुखी विकास शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में मेट्रो व एक्सप्रेस वे पार्को व ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों एवं विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उनके विकास कार्यों से व्यक्तिगत रूप से मैं प्रभावित रहता हूं , नौजवानों के अधिकारों के दिशा में आज कार्य योजना पर भी चर्चा हुई न्होंने बताया कि (नेताजी) मुलायम सिंह यादव अक्सर कहा करते थे इस समाज के प्रबुद्ध वर्गों को पार्टी से जोड़ो बुद्धिजीवियों के अलावा कायस्थ समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष रूप से चर्चा करते थे, वर्तमान के वैमनस्य और नफरत के माहौल में कायस्थ समाज को सपा के साथ जुड़कर काम करना चाहिए उन्होंने नौजवानों एवं जागरूक मतदाताओं से अपील की लखनऊ में सपा के मेयर पद के प्रत्याशी समाज सेविका एवं शिक्षाविद बंदना मिश्रा को लखनऊ का अगला महापौर बनाएं लखनऊ को समृद्ध बनाएं।
sudha jaiswal