उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक हुए शामिल
लखनऊ। सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इस्टीट्यूट आफ डेन्टल एण्ड मेडिकल साइन्सेज में, दन्त चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र के प्रचार प्रसार के लिए चार दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। 16 से 19 फरवरी तक हो रहे इस आयोजन में सम्पूर्ण भारतवर्ष के 2000 से ज्यादा शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया। शनिवार को महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश का मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, इस अवसर पर,सरदार पटेल डेन्टल कालेज के अध्यक्ष अनुराग सिंह (विधायक, भाजपा चुनार मीरजापुर),ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया,और स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर सचिव डा स्नेहलता सिंह, उपाध्यक्ष श्लोक सिंह, प्रबंध निदेशक डा आरोहन सिंह, प्राचार्य डा गौरव सिंह, कान्फ्रेंस संगठन अध्यक्ष डा सुधीर कपूर, कान्फ्रेंस संगठन सचिव डा राजकुमार जायसवाल, विभागाध्यक्ष / कान्फ्रेंस संगठन वैज्ञानिक के रूप में डा जितेन्द्र भागचन्दानी एवं इंडियन आथोर्डोन्टिक्स सोसाइटी के अध्यक्ष डा बलविंदर सिंह ठक्कर एवं इंडियन आथोर्डान्टिक्स सोसाइटी के सचिव डा संजय लाभ मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने के साथ मंच पर कार्यक्रम में भाग लेने आए सभी शिक्षकगणों एवं छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया। तथा जनमानस को सन्देश दिया कि दन्त चिकित्सा शिक्षा की दिशा में लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिये, जिससे हमारा भारतवर्ष चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र से चिर-परिचित होते हुये एक स्वस्थ भारतवर्ष की तरफ अग्रसरित हो सके।
sudha jaiswal