चेन्नई। ग्लोबल लेवल पर इंडियन हायर एजुकेशन सेक्टर की स्थिति को बूस्ट देने के लिए, भारत में लीडिंग डेंटल इंस्टीट्यूट, सविता इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने 2023 के लिए जारी की गई क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग बाय सब्जेक्ट में गुरुवार को टॉप-13 रैंक प्राप्त करके शानदार उपलब्धि हासिल की है। यह पहला और एकमात्र मौका है जब क्यूएस ग्लोबल रैंकिंग के इतिहास में भारत के किसी पब्लिक या प्राइवेट डेंटल इंस्टीट्यूट को डेंटिस्ट के विषय में टॉप 15 में स्थान दिया गया है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट क्वाकरेली साइमंड्स द्वारा यूनिवर्सिटी रैंकिंग का एक एनुअल पब्लिकेशन है जो इंडियूजवल सब्जेक्ट एरिया में दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज को रैंक देता है। सविता ने 2022 में इस ग्लोबल रैंकिंग में 18वीं रैंक प्राप्त की थी। ये रैंकिंग एच इंडेक्स, साइट स्कोर, एकेडमिक परसेप्शन और इम्प्लॉयर परसेप्शन जैसे मानकों पर यूनिवर्सिटी को ग्रेड करके निकाली जाती है। यह उल्लेखनीय है कि सविता डेंटल कॉलेज के पास पूरी दुनिया में रिसर्च के मामले में सबसे बेहतरीन आंकड़े एच इंडेक्स में 100 (पूर्ण अंक) और साइट स्कोर 100 (पूर्ण अंक) हैं । इस शानदार और दुर्लभ उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, चांसलर डॉ. एन.एम. वीरैयान ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान, इसके छात्रों और फैकल्टी के लिए – और हर डेंटिस्ट और भारतीय के लिए गर्व का एक बड़ा कारण है। “क्यूएस टॉप रैंकिंग हमारे छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स की जबरदस्त मेहनत और समर्पण के बिना संभव नहीं था।
यह डेंटिस्ट्री में हाई क्वालिटी एजुकेशन, रिसर्च और क्लिनिकल प्रैक्टिस करने के हमारे समर्पण का टेस्टमेंट है। लेकिन मैं भारत में पूरे हायर एजुकेशन सेक्टर के लिए भी खुश हूं क्योंकि यह ग्लोबल रैंकिंग प्रत्येक भारतीय इंस्टीट्यूट को अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा और ग्लोबल लेवल पर इंडियन एजुकेशन के प्रोफाइल को बेहतर बनाने में मदद करेगा। ये रैंकिंग हायर एजुकेशन के लिए लीडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करेगी और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के साथ कम्पीट करने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट की क्षमता को उजागर करेगी ।
चेन्नई बेस्ड सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ने अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च फैसिलिटी और इंटरनेशनल कोलैब्रेशन में निवेश किया है, जिसने क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में इसकी सफलता में अहम योगदान दिया है। 33 साल पहले स्थापित, सविता नैक ‘ए ++’ ग्रेड मान्यता प्राप्त संस्थान और यूजीसी अप्रूव्ड डीम्ड यूनिवर्सिटी है। यह 180+ एकड़ में फैला है, जिसमें 70 लाख वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र है, इसमें 13 इंस्टीट्यूट और 5000 कर्मचारी है और 10,000 छात्रों रह सकते हैं।
sudha jaiswal