लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती मनायी गयी। समारोह के अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने दीप प्रज्जवलन किया एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके पश्चात मण्डल के कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया गया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि बाबा साहब के विचार बड़े सार्थक हैं, हम संकल्प लेते है कि उनके द्वारा बताये आर्दशों को अपनायेगें व उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग का अनुसरण करेगें। समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति की मदद करें तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करें। सामाजिक समानता की स्थापना ही बाबा साहब के जीवन का मुख्य उद्देश्य था। कार्यक्रम के आरम्भ में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव ने बाबा साहब के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का व्यक्तित्व अपने आप में एक दर्शन है, तथा उनके समानता के सिद्धान्त हमें चिरकाल तक प्रेरित करते रहेंगें। इसके उपरांत मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार व एससीएसटी एसोसिएशन के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सम्पतलाल मीना एवं पूर्व मण्डल मंत्री रामप्रकाश तथा ओबीसी एसोसिएशन लखनऊ मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष आरडी यादव ने कार्यक्रम में बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
sudha jaiswal