लखनऊ के मो0 अर्यान तारिक ने आईएससी में देश मे टॉप किया
लखनऊ। काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार को आईसीएसई (10वीं)और आईएससी (12वीं) का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। सीएमएस के छात्र मो0 अर्यान तारिक ने आईएससी (12वीं) की परीक्षा में 99.75% अर्जित कर पूरे देश में टॉप किया है। अर्यान तारिक ने बताया इतना अच्छा रिजल्ट आया है। मेहनत पूरी की थी। इमोशनल मूमेंट है। काफी खुशी हो रही है। इतने नंबर एक्सपेक्ट नहीं किए थे। स्कूल के अलावा घर पर डेली 3 से 4 घंटे रिवीजन करता था। मुझे नीट क्वालीफाई करके कॉर्डियोलॉजिस्ट बनना है। तारिक ने कहा, पढ़ाई के साथ कंसिस्टेंट रहना चाहिए। कभी बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं लेना चाहिए। कभी लगे कि नहीं हो पाएगा, तब भी खुद पर पूरा कॉन्फिडेंस रखें।
sudha jaiswal