सीएम योगी बोले- देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है

लखनऊ। देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव सोमवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यूपी में भी बीजेपी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण लाखों लोगों ने जो भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी, उसे याद करते हुए युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंबलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सीएम योगी
आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर समेत उत्तर प्रदेश सरकार के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री शामिल हुए और सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में लाखो लोगों ने विभाजन की विभीषिका झेली थी।

इसी दिन की याद में यूपी सरकार स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी की 14 अगस्त को यूपी के 75 जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन करवाया । और सभी जिलों में मौन जुलूस निकाला गया। राजधानी लखनऊ में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे सीएम योगी भी शामिल हुए और बलिदान हुए सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान सीएम विभाजन के समय देश के हालात पर चर्चा करेंगे।