लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) में सोमवार को कैम्ब्रिज सेक्शन का उद्घाटन सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने फीता काटकर किया। सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) विद्यालय का तीसरा कैम्पस है, जहाँ कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) एवं सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) में पहले से ही कैम्ब्रिज सेक्शन में नियमित पढ़ाई चल रही है। सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के उद्घाटन अवसर पर सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट व एमडी प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से उद्घाटन समारोह की शोभा बढ़ाई। उद्घाटन सामारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों, छात्रों व शिक्षकों ने प्रतिभाग कर कैम्ब्रिज सेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव सीएमएस में 10 अप्रैल से
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव (आईसीएफएफ-2023) 10 से 18 अप्रैल तक सीएमएस कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है। इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 104 देशों की 612 सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक बाल फिल्में नि:शुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। बाल फिल्मोत्सव के दौरान टीवी एवं फिल्म कलाकार अनिरुद्ध दवे, अनु अग्रवाल, सुदेश बेरी, देव जोशी, अनाहिता भूषण, वरूण बडोला, राजेश्वरी बडोला, भूमिका गुरंग, निशिगंधा वाड, फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, गायक विवेक प्रकाश, कास्ट डायरेक्टर सनी राज कपूर एवं एंकर हरीश भिमानी आदि शामिल हैं।
sudha jaiswal