लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल के दो मेधावी छात्रों अंकुर गौतम (सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस) एवं शांभवी त्रिपाठी (सीएमएस गोमती नगर कैम्पस) ने पीसीएस में चयनित होकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। सीएमएस के ये दोनों छात्र डीएसपी के पद पर चयनित हुए हैं। सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने विद्यालय के इन मेधावी छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस के इन मेधावी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विद्यालय से मिले प्रेरणादायी विचारों व विद्यालय के वातावरण को दिया है। श्री शर्मा ने बताया कि अंकुर गौतम ने कक्षा-4 से 12वीं तक की शिक्षा सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस से प्राप्त की जबकि आईसीएसई (कक्षा-10) की परीक्षा 82 प्रतिशत एवं आईएससी (कक्षा-12) की परीक्षा
81.25 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की। अंकुर ने बीटेक, एलएलबी व मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है एवं वर्तमान में मर्चेन्ट नेवी में एडीशनल चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। पीसीएस में अपनी सफलता के बारे में बताते हुए अंकुर ने कहा कि ”मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे सीएमएस जैसे संस्थान में पढ़ाई का अवसर मिला। मेरी सफलता में मेरे शिक्षकों, खासकर फिजिक्स टीचर, सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के प्रेरणादायी विचार व विद्यालय में आयोजित होने वाले मेधावी छात्र सम्मान समारोह का बहुत योगदान है, जिसने मुझे अपने सपनों का पूरा करने का भरपूर हौसला व प्रेरणा दी।’ इसी प्रकार, पीसीएस में चयनित सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा शांभवी त्रिपाठी ने भी अपनी सफलता का सम्पूर्ण श्रेय सीएमएस के शिक्षकों व विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को दिया। शांभवी ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक अपनी सम्पूर्ण शिक्षा सीएमएस गोमती नगर से प्राप्त की है।
SUDHA JAISWAL