गोरखपुर। भगवान महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि शनिवार को पूरे देश में श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गोरखपुर शहर में गोरखनाथ मन्दिर के आलावा महादेव झारखंडी, मुक्तेश्वरनाथ शिव मंदिर, मानसरोवर शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भगवान शिव के रुद्राभिषेक जलाभिषेक के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ गया। जैसे- जैसे दिन ढल रहा है, शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। शिवरात्रि पर होने वाली भक्तों की भीड़ के मद्देनजर शिवालयों में काफी तैयारियां की गई हैं। आप को बता दें कि शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना किए।
मुख्यमंत्री सुबह शिव मंदिर में पंचगभ से भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर लोक मंगल की कामना किए। इसके बाद वे मान सरोवर मंदिर में भी पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा- अर्चना की। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग कराई गई है। मंदिर प्रांगण के बाहर मैदान में भव्य मेले का आयोजन हुआ है। मेले में दुकानें लगाने के लिए एक दिन पहले ही दुकानदार पहुंचे हैं। वहीं मुक्तेश्वरनाथ मंदिर राजघाट के मुख्य पुजारी पंडित रमानाथ ने बताया, महा शिवरात्रि को लेकर मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है। पूरे परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इस लिहाज से तैयारी कराई गई हैं। सुबह से ही यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है।
मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक के बाद मुक्तेश्वर नाथ मंदिर और झारखंडी मंदिर भी पहुंचे। यहां उन्होंने शिव की पूजा- अर्चना की। साथ ही वे पीपीगंज के भ्रोहीया शिव मंदिर में भी रुद्राभिषेक करने जा सकते हैं।
sudha jaiswal