
लखनऊ। बंथरा के लतीफ नगर गांव में रहने वाली गरिमा त्रिवेदी ने सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में 81 फ़ीसदी अंक लाकर अपने विद्यालय के अलावा गांव, क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद जैसे ही लोगों को 81 फ़ीसदी अंको से गरिमा के उत्तीर्ण होने की खबर मिली तो उसके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। गरिमा के पिता नंदेश त्रिवेदी किसान हैं, जबकि मां एक ग्रहिणी। सरोजनीनगर के गौरी स्थित हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज में पढ़ाई करने वाली गरिमा ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया है। गरिमा का कहना है कि वह खूब पढ़ाई कर आईएएस अफसर बनाना चाहती है। जिससे कि देश की सेवा की जा सके। शुक्रवार को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर उसके घर पहुंचे लोगों ने गरिमा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
sudha jaiswal