टीचर ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर फूल बरसाए, दिया बिस्किट और स्टेशनरी
स्कूलों में 2 करोड़ स्टूडेंट्स जोड़ने का लक्ष्य
लखनऊ। यूपी में लम्बी छुट्टी के बाद सोमवार को बच्चों से गुलजार हुआ विद्यालय बता दें कि पूरे 42 दिनों बाद खूले विद्यालय में बच्चों की धमाचौकरी से विद्यालय का पूरा महौल खुशहाल नजर आ रही थी। सूत्रों के मुताबिक गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को छात्र-छात्राएं पहले दिन सुबह 7 बजे रिमझिम बरसात में उछल्लते-कूदते हंसते हंसाते विद्यालय पहुंचे। वहीं टीचर ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर फूल बरसाए। बिस्किट और स्टेशनरी देकर वेलकम बोला। इसके बाद बच्चों ने भी अपनी टीचर के पैर छू आर्शिवाद लिया। परिषदीय स्कूलों में 20 मई के बाद ग्रीष्म कालीन छुट्टी हुई थी। इसके बाद 15 जून को विद्यालय खुलने थे। मगर, भीषण गर्मी के चलते छुट्टी 26 जून तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद अवकाश को बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया। हालांकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए थे। 19 मई के बाद फिर विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गई है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 1618 प्राइमरी व जूनियर विद्यालय खुलेंगे। शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह सोमवार को तय समय पर पहुंचकर विद्यालय खोलें।

बच्चों का स्वागत करें। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही नए बच्चों के दाखिले के निर्देश दिये हैं। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षक विशेष अभियान के तहत गांव व मोहल्लों में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर कक्षा एवं नए बच्चों के दाखिला करेंगे। पांच जुलाई से स्कूलों का निरीक्षण अभियान शुरू होगा। शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि गर्मी के अवकाश के बाद सोमवार से वापस से विद्यालय खुल रहे हैं। प्रदेश के 1 लाख 31 हजार परिषदीय स्कूलों में 1 करोड़ 91 लाख स्टूडेंट्स हैं। इस सत्र में एक बार फिर से स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ाने पर जोर होगा। सरकार ने स्कूलों में 2 करोड़ स्टूडेंट्स जोड़ने का लक्ष्य रखा है। निदेशक ने स्कूलों में साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए।
sudha jaiswal