किसी भी प्रकार की लापरवाही व गुणवत्ता में कमी पर दर्ज होगी एफआईआर
लखनऊ। हाल ही में व्यापार बन्धु समिति की बैठक में व्यापारियों ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को बताया था कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे कामों में लाटूश रोड व हीवेट रोड सहित कई बाजारों की व्यस्ततम सड़कों को लम्बे समय से खोदकर छोड़ दिया गया है जिससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डीएम ने सोमवार को नगर निगम,जल निगम,बिजली विभाग,पीडब्लूडी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों व ठेकेदारों की बैठक बुलाकर सख्त लहजे में कहा कि सभी लम्बित अधूरे काम 31 मार्च तक पूरे कर लिए जाएं वरना कार्यवाई के लिए तैयार रहें।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत लाटूश रोड,शिवाजी मार्ग, टीएन रोड,डीएन वर्मा रोड, गुइन रोड, जगत नारायन रोड, नजीराबाद रोड, नब्बीउल्लाह रोड, किदवई रोड, लिबर्टी सिनेमा से बालाकदर रोड, कंचन मार्ग खुनखुनजी रोड चौक को हर हालत में 31 मार्च तक गुणवत्तापूर्ण पूरी करें इस दैरान अगर कोई कमी पाई गई रोड धंस गई तो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीडब्लूडी,बिजली विभाग,जल निगम व नगर निगम एक कोआरडिनेट कमेटी बनाकर प्लानिंग के तहत काम करें। शिवाजी मार्ग पर सीवरलाइन के काम के दौरान जलभराव तुरन्त खत्म करते हुए अगले 7 दिनों में पूर्ण करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने जल निगम से कहा कि गुइन रोड पर पड़ने वाले आवासीय परिसरों को जल्द से जल्द पानी कनेक्शन दिया जाए।नक्खास मार्केट में एलडीए की जमीन में निर्धारित पार्किंग के स्थान में निर्मित अवैध दुकानों एवं चन्दन नगर मार्केट में हुए अवैध कब्जों को सम्बन्धित के साथ विचार विमर्श करके गिराने का काम करें।
sudha jaiswal