स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मलिन बस्तियों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का होगा आयोजन
सरकारी भवनों, स्कूलों में होगा 8 बजे ध्वजारोहण के बाद होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
वृद्धा आश्रम एवं बाल गृहों में जिला प्रशासन के एक-एक अधिकारी अश्रितो के साथ मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस
लखनऊ। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को परम्परागत,भव्य एवं गरिमामय मनाने का आहवान करते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को बैठक में कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सभी व्यक्ति परिचित है, हम सबका दायित्व है कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर बेहतर ढंग से इसका आयोजन किया जाए। प्रात: वार्डो में प्रभातफेरी, सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों आदि में 8 बजे ध्वजारोहण के बाद होगा।

विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताए , निबन्ध,वाद-विवाद प्रतियोगिताए,मार्चपास्ट, पौधारोपण नि:शुल्क चिकित्सा शिविर तथा सायंकाल शहीद स्मारक पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी जहां पर सभी धर्मो के मर्मज्ञ अपने विचार रखेगें।
उन्होंने नगर निगम/ एलडीए को चेताया कि जी20 के आयोजन के समय सड़को पर जो लाइटिंग/ सजावट,भवनों/ इमारतों पर फसाड लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी इन सबको कार्यशील कराया जाए। मलिन बस्तियों में चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जाए। हर वृद्धा आश्रम एवं बाल गृहों में जिला प्रशासन के 1-1 अधिकारी अश्रितो के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे।
ऐतिहासिक इमारतों के साथ पार्कों सहित हर जगह साफ सफाई कराई जाए। मार्चपास्ट के लिए पुलिस, पीएसी, एसएसबी, सीआरपीएफ, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट के अधिकारी समुचित तैयारी कर लें।उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक के पास गांधी भवन मे सायं 5 बजे से 6:30 बजे तक शहीदों के प्रति सर्वधर्म प्रार्थना सभा तथा 07-00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा एवं पुरस्कार/ प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।

डीएम ने कहा कि 14 अगस्त की सायं मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन तुलसी सभागार रामलीला मैदान ऐशबाग में किया जायेगा। विभिन्न परम्परागत कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके साथ ही नगर के प्रमुख चैराहों की सजावट तथा वहां पर देशभक्ति से सम्बन्धित गीतो का प्रसारण किया जायेगा।
बैठक में एडीएम नगर पूर्वी अमित कुमार,नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ, सभी उप जिलाधिकारी,सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित सम्बंधित विभागों के जिम्मेदार मौजूद रहे।
लखनऊ बंथरा के नरायनपुर ग्रामीण क्रिकेट लीग में सिकरौली ने मारी बाजी, 30 रन से विजयी