हल्दी का पानी एक एंटीऔक्सीडेंट की तरह काम करता है
हल्दी के पानी के बेनीफिट्स-
हल्दी का पानी बनाने की विधि
खाली पेट हल्दी का पानी पीने के फायदे
खाली पेट हल्दी का पानी पीने के नुकसान
हल्दी का पानी एक ऐसा एंटीबायोटिक है जिससे स्वास्थ्य को कई अद्भुत लाभ मिलते हैं। खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल भारत में सदियों से किया जाता आ रहा है। हल्दी को खाने में या दूध में ही नहीं बल्कि गरम पानी में मिलाके पीने से स्वास्थ्य को कई लाभ होते हैं।

हल्दी का पानी एक एंटीऔक्सीडेंट की तरह काम करता है और इसमें सूजनरोधी एवं बैक्टीरियारोधी गुण भी मौजूद होते हैं। आज हम आपको हल्दी का पानी के फायदे-नुकसान दोनों के बारे में बताएंगे –
हल्दी का पानी बनाने की विधि –
सबसे पहले एक ग्लास पानी लें इसे उबलने के लिए गैस पर रख दें अब जब ये पानी उबलने लगे तो इसमें एक छोटी चम्मच हल्दी पाऊडर डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें अगर आप चाहें तो एक चम्मच कद्दूकस की हुई कच्ची हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और स्वाद बढ़ाने के लिए एक चम्मच या आधा चम्मच शहद भी डाल सकते है। इस पानी को आप रोजाना सुबह उठते ही पीयें और खाली पेट भी इसे पी सकते है।
खाली पेट हल्दी का पानी पीने के फायदे –
सबसे पहले आपकी इम्यूनिटी मज़बूत होती है। हल्दी में लिपोपोली सैचुरेट होता है जो इम्यून सिसटम को मज़बूत करता है और फ्लू,सर्दी-जुकाम के खतरे को कम करता है। हल्दी के बैक्टीरियारोधी प्रभाव से घाव को जल्दी भरने में मदद मिलती है। हल्दी का पानी सूजन को, जोड़ो के उतकों को नुकसान पहुंचाने से रोकता है जिससे जोड़ो में दर्द और अर्थराइटिस जैसी समस्या से बचाव या राहत मिलती है साथ ही हल्दी वाला पानी पीने से खून नहीं जमता और ये खून को साफ भी करता है।

अगर आप सुबह उठकर गरम पानी में हल्दी डालकर पीते हैं तो दिमाग के लिए ये बहुत अच्छा होता है। बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए गरम पानी में हल्दी पाऊडर और शहद मिलाकर पीयें ये ड्रिंक शरीर के विशैले पदार्थ बाहर निकालने में मददगार है ।
जिन लोगों को लीवर की समस्या है उनके लिए ये पानी अचूक दवा की तरह काम करता है। इसके पानी से टॉक्सिक लीवर को ठीक किया जाता है। जिन लोगों को ह्रदय रोग है उन्हें हल्दी वाला पानी पीना चाहिए हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाता है। इस पानी को पीने से पाचन क्रिया दुरूस्त रहती है साथ ही साथ गैस की प्रॉबलम भी दूर होती है।
शरीर के किसी भी अंग में दर्द हो तो हल्दी का पानी या हल्दी के दूध का सेवन करना चाहिए। हड्डी टूटने पर, मोच आने पर और चोट के दर्द में ये काफी फायदा देती है। हल्दी के पानी में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-औक्सीडेंट गुण आपको कई तरह को इंफेक्शन से, कई तरह की बीमारियों से दूर रखते हैं।
खाली पेट हल्दी का पानी पीने के नुकसान –
शुगर के मरीजों को हल्दी का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए क्यूंकि ज्यादा मात्रा में इसका सेवन ब्लड शुगर को बहुत कम कर देता है। गर्भवती महिलाओं को भी इसके ज्यादा सेवन से बचना चाहिए, सीमित मात्रा में ही ये फायदेमंद है लेकिन मात्रा अगर बढ़ा देंगे तो गर्भपात का खतरा भी बना रहता है।
पीलिया रोग में पित्तआशय की पथरी या पित्त की रूकावट होने पर हल्दी उतनी ही घातक हो सकती है जितनी की फायदेमंद साथ ही जिन लोगें को खून की बीमारी हो या रक्तस्त्राव का खतरा हो उनके लिए हल्दी नुकसान दायक है क्योंकि ये रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है।