लखनऊ। बंथरा इलाके में गुरुवार को हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से दो मकानों के छप्पर सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। बाद में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बंथरा के ऐन गांव निवासी सगे भाई सुनील गौतम और अनिल गौतम के मकान अगल बगल हैं। खुर्रमपुर पावर हाउस से पोषित 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन दोनों मकानों के ऊपर से गुजर रही है। बताते हैं कि गुरुवार को अनिल काम पर शहर गए थे और उनके परिवार के लोग बाहर थे। जबकि सुनील अपने परिवार सहित ससुराल में था। तभी दोपहर करीब 12 बजे अचानक हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूट कर दोनों के मकानों पर गिर गया। कुछ देर में ही दोनों मकानों की दीवार पर रखे छप्पर धू धू कर जलने लगे। मकानों से आग की तेज लपटें उठती देख पड़ोसियों में चीख-पुकार मच गई। उन्होंने आनन-फानन घटना की सूचना खुर्रमपुर पावर हाउस को दी और दौड़कर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन विद्युत सप्लाई बंद ना होने के कारण ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी दिक्कत हुई। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बाद में विद्युत सप्लाई ठप होने पर ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, तब तक मकानों की कच्ची दीवार पर रखे छप्पर व तीन तखत सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हालाकि बाद में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सबसे दिलचस्प बात तो यह कि घटना के दौरान दोनों घरों में कोई भी व्यक्ति नहीं था। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
sudha jaiswal