IPS Transfer: सूबे में शासन के निर्देश पर शनिवार को 6 जिलों के एसपी समेत 10 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें गाजीपुर, जालौन, एटा, शामली, हरदोई और बिजनौर के एसपी का ट्रांसफर किया गया है।
वाराणसी में डीसीपी वरुणा ज़ोन रहे आईपीएस श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है। आईपीएस अभिषेक बिजनौर, आईपीएस नीरज कुमार जादौन को हरदोई, आईपीएस ईराज राजा को गाजीपुर, आईपीएस रामसेवक गौतम को शामली का एसपी बनाया गया है।
IPS Transfer: देखिए पूरी लिस्ट –
