देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। शुक्रवार को राजस्थान के बारां जिले में एक 6 महीने की बच्ची में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले गुरुवार को लखनऊ, अहमदाबाद और हिम्मतनगर में तीन नए मामले दर्ज हुए। इनमें 60 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय बुजुर्ग और 7 वर्षीय बच्चा शामिल हैं। सभी मरीजों का इलाज जारी है।
HMPV के मौजूदा मामले
HMPV संक्रमण के मामले अब तक महाराष्ट्र और गुजरात में 3-3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, और पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश में 1-1 रिपोर्ट किए गए हैं। मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है।
सतर्कता और तैयारी
- पंजाब: बच्चों और बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी गई।
- गुजरात: अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं।
- हरियाणा: स्वास्थ्य विभाग को मामलों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
केंद्र सरकार ने राज्यों को “इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों” और “गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण” के मामलों की निगरानी बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए हैं।
छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित
HMPV संक्रमण के लक्षण सर्दी और कोविड-19 जैसे होते हैं। यह विशेष रूप से छोटे बच्चों, खासकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है। संक्रमण मुख्यतः सांस के माध्यम से फैलता है और यह सभी आयु वर्गों को प्रभावित कर सकता है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसकी पहचान 2001 में हुई थी। यह फ्लू की तरह ही फैलता है और इसके मामले सर्दियों में अधिक देखने को मिलते हैं। WHO इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही अपडेट देगा।
सरकार की क्या है तैयारी
4 जनवरी को जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में केंद्र सरकार ने कहा था कि सर्दियों में फ्लू जैसी बीमारियां असामान्य नहीं हैं। सरकार ने चीन में RSV और HMPV के बढ़ते मामलों को लेकर WHO से अपडेट मांगे हैं। भारत सरकार ने कहा है कि देश सांस से जुड़ी बीमारियों के किसी भी संभावित बढ़ाव से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्या है HMPV?
HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) एक वायरस है, जो मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। यह संक्रमण सामान्य फ्लू जैसा होता है लेकिन कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक हो सकता है। यह वायरस खांसने, छींकने या संक्रमित सतहों के संपर्क में आने से फैलता है।
Highlights
HMPV के बढ़ते मामलों के बीच आम जनता को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें और नियमित रूप से हाथ धोएं। छोटे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।