कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी संक्रमण के नए मामले आने शुरू हो गए हैं। देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 131 मामले मिले हैं। इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4,46,76,330 हो गई है। वहीं एक्टिव केसेज की संख्या घटकर मात्र 3408 हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में संक्रमण से 1 मरीज मी मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़े बढ़कर 5,30,680 हो गए हैं।