चित्रकूट । 18 फरवरी से शुरू होगा चित्रकूट में राष्ट्रीय रामायण मेला चित्रकूट। में प्रभु श्रीराम की तपोस्थली में राष्ट्रीय रामायण मेले का आयोजन आगामी 18 फरवरी से 5 दिवसीय होगा। मेला के कार्यकारी अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया कि इस बार 50वां जुबली राष्ट्रीय रामायण मेला आकर्षक और मनमोहक कराया जाएगा।
राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया ने बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, तेलांगना, आंध्र प्रदेश व अन्य प्रांतों के रामकथा के मर्मज्ञ विद्वान, कथा व्यास आ रहे हैं।
वृंदावन की ब्रज कृष्ण लीला संस्थान, नृत्य कला गृह बांदा, कथक केन्द्र नई दिल्ली, नृत्य नाटिका सुंदर कांड एवं रामायण आधारित, लोक गायन, भजन आदि कार्यक्रम होंगें। इसके अलावा विशाल प्रदर्शनी लगेगी। 22 फरवरी को मालिनी अवस्थी प्रस्तुतियां देंगी। उन्होंने बताया कि विगत 49 समारोहों में राजनेता, विद्वान, कथा व्यास, सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने प्रतिभाग किया है।
इसमें प्रधानमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पीठो के शंकराचार्य, कामिलबुल्के, नजीर मोहम्मद, आचार्य विष्णुकांत शास्त्री, पं रामकिंकर उपाध्याय, मोरारी बापू, अनूप जलोटा आदि शामिल हो चुके हैं। बताया कि मेले के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से भेंट कर आमंत्रण दिया गया है। जिस पर आश्वासन मिला है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों से संपर्क किया जा रहा है। इस मौके पर शिवमंगल शास्त्री, राजाबाबू, कलीमुद्दीन बेग, यूसुफ खान, पप्पू आदि मौजूद रहे।
sudha jaiswal