लखनऊ। संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को जब गोली मारी गई थी उस वक्त जिस बच्ची को बुधवार को कोर्ट में गोली लगी थी वही बच्ची लक्ष्मी का ट्रामा में इलाज चल रहा है क्योकि कल बलरामपुर अस्पताल में पट्टी कर ट्रामा रिफर कर दिया गया था आज गुरुवार को बच्ची की हालत नाजुक है वहीं मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। आप को बता दें कि राजधानी के कैसरबाग का एससी,एसटी कोर्ट में बुधवार को गाजीपुर गांव के रहने वाले जगदीश उर्फ आनंद की पेशी थी। जमीनी विवाद में जमानत के लिए उनको कोर्ट में पेश होना था। जगदीश के साथ उनका बेटा सौरभ, बहू नीलम और 18 महीने की पोती लक्ष्मी उर्फ लाडो भी आई थी। जमानत मिलेगी या नहीं? इसको लेकर सभी परेशान थे। अपनी पेशी का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच, शाम 4:50 बजे कोर्ट रूम के गेट में ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। शूटआउट हुआ। इसमें पश्चिमी यूपी का बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा मारा गया। वहीं, 18 महीने की लक्ष्मी को भी गोली लगी। ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में बलरामपुर अस्पताल से यहां लाया गया था। उसकी माइनर सर्जरी की गई है। अभी गोली उसके शरीर में हैं। एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वारदात के बाद लक्ष्मी के परिवार वाले सहमे हैं। उनको समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर यह क्या हो गया। मां नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है। वह वॉर्ड में आने वाले हर डॉक्टर, नर्स से बार-बार बच्ची का हाल पूछ रही है। सीने में लगी है, कैसे निकलेगी। वहीं सूबे के मुखिया सीएम योगी बच्ची को खुद चल कर गुरुवार को केजीएमयू हॉस्पिटल पहुंचे। वहां बच्ची का हालचाल लिया। बच्ची के माथे में हाथ रख कर बच्ची को देखा और डॉक्टरों से उसके हालत के लिए वार्ता करी
sudha jaiswal