वाराणसी। दरेखू गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना हो गई। यहां दम घुटने से 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है। जबकि मृतक बच्चे के मां-पिता व एक अन्य बेटा जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बंद कमरे में अंगीठी जलाने से बच्चे की मौत हुई है। रात में परिवार अंगीठी कमरे में जलाकर सोया हुआ था। जिसके बाद बच्चे की मृत्यु दम घुटने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही इसकी प्रमाणिकता सिद्ध हो पाएगी।
किराए पर रहता था पिकअप ड्राईवर
जौनपुर के चंदवक का रहने वाला राहुल कुमार पिकअप ड्राईवर है। वह वाराणसी के दरेखू गांव में पत्नी और दो बच्चों संग किराये पर रहता था। बुधवार की रात परिवार अंगीठी जलाकर कमरे में सोया हुआ था। सुबह राहुल के परिवार के काफी देर तक बाहर न आने पर पड़ोसियों को शंका हुई। उन लोगों ने दरवाजा भी खटखटाया। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। वहां पहुँचने पर पुलिस ने देखा कि कमरे में धूंआ भरा है और पूरा परिवार बेसुध पड़ा है। आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दो वर्षीय बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल और उसके पूरे परिवार का इलाज कराया जा रहा है।