2000 Note: दो हजार रुपए के नोट अब प्रचलन से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं। बैंकों में भी इस नोट को बदलने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। बावजूद इसके जिनके पास 2000 रुपए के नोट बचे हुए हैं या जो व्यक्ति अभी तक बैंकों में नोट नहीं बदल पाए हैं, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया [RBI] उन लोगों को एक मौका दे रहा है।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की नोट वापसी नियमावली 2009 के अनुसार, दो हजार रुपए के नोट बदलने के लिए दो तरीके हैं। रिज़र्व बैंक के लखनऊ स्थित कार्यालय में जाकर अथवा पोस्ट के माध्यम से इसे बदला जा सकता है। आइए जानते हैं दो हजार के पुराने नोटों को बदलने का तरीका –
ये है 2000 के नोट बदलने का तरीका
- दस या दस पीस से कम नोट बदलने के लिए RBI के दफ्तर में जाकर आधार कार्ड या भारत सरकार द्वारा प्रमाणित कोई भी दस्तावेज की फोटोकॉपी जैम करें।
- इसके साथ ही बैंक पासबुक व पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करें।
- पैन कार्ड न होने की अवस्था में फॉर्म 60 भरकर आपको जमा करना होगा।
- इसके बाद पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
यदि आप RBI के दफ्तर में जाकर नोट बदलने में असमर्थ हैं, तो आपको ऊपर बताए सभी डॉक्यूमेंट पोस्ट ऑफिस के जरिए RBI को भेज सकते हैं। इसके बाद भी पैसा आपके अकाउंट में आ जाएगा।
बता दें कि RBI ने कुछ महीने पहले दो हजार के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। इसके बाद RBI ने नोट बदलने के लिए 30 सितम्बर की तारीख अंतिम निर्धारित की थी।