लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन में उप मंडलीय चिकित्सालय की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए रेलवे कर्मचारी स्वास्थ्य सुनिश्चिता शिविर तथा भारत स्काउट गाइड राज्य प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा फर्स्ट एड कोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें मण्डल चिकित्सीय टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ ने 33 रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की। इस कैम्प में पैरा मेडिकल स्टाफ ने उपस्थित रेलकर्मियों व परिवारजनों का ईसीजी, रक्तचाप, मधुमेह व हीमोग्लोबिन आदि का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को कैम्प में फर्स्ट एड कोर्स एवं सीपीआर के संबंध में विशेष स्वास्थ्य जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलवे कर्मी व उनके परिजन तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चे उपस्थित थे।
मोबाइल चोर जीआरपी के हत्थें चढ़ा
लखनऊ । जीआरपी टीम ने ट्रेनों में दरवाजे के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों के बैग, सामान व मोबाईल आदि की चोरी करके चलती ट्रेन से कूदकर भागने वाला एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त की पहचान जैदपुर बाराबंकी निवासी विनय कुमार पुत्र अंगद यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार के कब्जे से एक मोबाईल व रुपये नगद बरामद किये गये हैं।
sudha jaiswal