Varanasi: भारत-पाक के बीच तनाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसको देखते हुए पुरे देशभर में अलर्ट मोड जारी है। पुलिस की पैनी नजर चारों-ओर बनी है। वहीं उत्तरप्रदेश में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी कड़ी में यूपी के सभी संवेदनशील धार्मिक शहरों को अभेद्य सुरक्षा घेरों में तब्दील कर दिया गया है। खासतौर पर वाराणसी, अयोध्या और मथुरा में जमीन से लेकर आकाश तक चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने वाराणसी को पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में जकड़ लिया है, जिसमें घाट, मंदिर, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
वाराणसी में ड्रोन की मदद से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। हर संदिग्ध मूवमेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा है। ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) क्षेत्र को विशेष सुरक्षा घेरे में लिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर और उसके आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
‘फैंटम बाइक’ से पुलिस जवानों का गश्त लगातार जारी
पुलिस विभाग की सक्रियता चरम पर है। शुक्रवार रात से ही थानेदार, एसीपी, एडीसीपी और डीसीपी स्तर के अधिकारी विभिन्न टीमों के साथ लगातार गश्त कर रहे हैं। गलियों में ‘फैंटम बाइक’ पर पुलिस (Varanasi) जवानों की गूंज सुनाई दी। शनिवार की तड़के सुबह 200 से अधिक पुलिसकर्मी फैंटम बाइक पर शहर की सड़कों पर उतरे और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
मंदिर, एयरपोर्ट और संवेदनशील प्रतिष्ठानों पर कड़ा पहरा
काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबतपुर एयरपोर्ट, BLW, GAIL, BHEL, 39 GTC और इंडियन ऑयल गैस प्लांट जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त कर दिया गया है। PMO कार्यालय और कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भी और अधिक मजबूत की गई है। NSG, CISF, CRPF, PAC, RPF और NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
Varanasi एयरपोर्ट पर पांच लेयर सिक्योरिटी
बाबतपुर एयरपोर्ट पर विजिटर और एराइवल पास जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद कर दी गई है। गेट इंट्री पर चार चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और सुरक्षा को पांच लेयर में बांटा गया है। डॉग स्क्वायड ने टर्मिनल, पोर्टिको और पार्किंग क्षेत्र की गहन तलाशी ली। CISF के जवान लगातार रैंडम चेकिंग कर रहे हैं। टर्मिनल के बाहर का क्षेत्र खाली कराया गया है और सीसीटीवी कैमरों से सख्त निगरानी की जा रही है।
रेलवे स्टेशन और ट्रेन में सघन जांच
कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi) पर GRP और RPF की टीमों ने यात्रियों के सामान की जांच की। ट्रेनों के भीतर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया। यात्रियों को संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तत्काल सूचना देने की सलाह दी गई। स्टेशन परिसर के भीतर और बाहर सघन पूछताछ की गई, यात्रियों की पहचान पत्रों की जांच भी की गई।
काशी विश्वनाथ मंदिर से गोदौलिया, कैंट रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सर्किट हाउस और शहर के हाईवे तक पुलिस की फैंटम टीमों की तैनाती कर दी गई है। 100 से अधिक फैंटम बाइकों की गूंज ने पूरे शहर को सुरक्षा के संदेश से भर दिया।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सभी प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर आंतरिक और बाहरी सुरक्षा दोनों को मजबूत किया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) परिसर और एयरपोर्ट क्षेत्र में पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी एजेंसियां तैयार हैं।