वाराणसी। अदालत में फर्जी वकीलों द्वारा बार- बार अवैध हरकत करने की सूचना पर बनारस बार एसोसिएशन ने इसे संज्ञान में लेकर सोमवार को व्यापक जांच अभियान चलाया। जिसमें 50 से अधिक लड़के लड़कियां बिना रजिस्ट्रेशन के पकड़े गए।
महामंत्री बनारस बार एसोसिएशन प्रदीप कुमार राय ने बताया कि आज के अभियान में जिन लोगो को फर्जी ली कोट पैंट में पकड़ा गया उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया। ये अभियान लगातार चलता रहेगा। सोमवार की इस चेकिंग अभियान से पूरे कचहरी परिसर में हड़कंप मचा रहा। इससे पहले अदालत में भी न्यायिक अधिकारियों के भी ड्रेस कोड में न रहने पर अदालत से उठा दिया गया था।