भीषण गर्मी और Heat Wave का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहाँ एक तरफ अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की जगह नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ शमशानघाट पर शवों की लंबी कतारें नजर आ रही है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं यूपी में भी प्रचंड घर्मी का कहर लगातार जारी है। हीट वेव (Heat Wave) से लोगों की मौत होती जा रही है।
आश्चर्य की बात यह है कि इस बार की गर्मी में लोगों के मौत का रेकोर्ड टूट गया है। मंगलवार को दर्ज हुए आकड़ों के अनुसार यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। इसमें पूर्वांचल में 64 और बुंदेलखंड में 62 लोगों की इस भयानक गर्मी के हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई।
Heat Wave से पूर्वांचल में 64 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में पूर्वांचल के जितने लोगों की मौत हुई वो आश्चर्यजनक है पूर्वांचल के नौ जिलों में अब तक 64 लोगों की मौत (Heat Wave) हो गई। इनमें वाराणसी में 18, मिर्जापुर में 15, बलिया में 12, गाजीपुर और चंदौली में 7-7, सोनभद्र में 2, आजमगढ़, भदोही और मऊ में एक-एक की जान गई है। ब्रज क्षेत्र में 13 लोगों की जान चली गई। इनमें फिरोजाबाद के 7, मैनपुरी के 3 और आगरा के 2 और मथुरा में 1 की मौत हुई है। बरेली, लखीमपुर खीरी में भी एक- एक की जान गई है। प्रयागराज और आसपास 20 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में 4 लोगों की मौत हुई है।
कानपुर-बुंदेलखंड में इतने लोगों की हुई मौत
मध्य यूपी और बुंदेलखंड में पिछले 24 घंटे में कुल 62 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है। इसमें बांदा में 13, फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में आठ, महोबा में 5 और इटावा में 3 लोगों की मौत हो गई। अवध के जिलों में भी गर्मी से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें बाराबंकी में एक होमगार्ड, रेलयात्री व रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। अमेठी में एक वृद्धा, गोंडा में एक बुजुर्ग और रायबरेली में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
कई सैलून का टुटा रिकोर्ड
बता दें कि दिन-प्रतिदिन चढ़ रहे पारे के चलते सिर्फ दिन ही नहीं बल्कि रात में भी 50 साल पुराने रिकार्ड टूट रहा है। दिन के साथ-साथ रात में शोले बरस रहे हैं। इस बार की प्रचंड गर्मी और हीट वेव (Heat Wave) के चलते होने वाली बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे और उनके मौत का सिलसिला बराबर जारी है। हालांकि किसी भी जिले में प्रशासन ने गर्मी से मौत होने की तस्दीक नहीं की है।
Comments 2