Varanasi: पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी लंका थाना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) गाजीपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1.534 किलोग्राम चरस बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये आंकी गई है।
उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक, लखनऊ के निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेशानुसार वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस भी लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के निर्देशन में और अपर पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन में लंका थाना पुलिस और ANTF गाजीपुर की टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान को सफल बनाया।
Varanasi: राम जानकी मंदिर के पास हुई गिरफ्तारी
12 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ घूम रहा है। पुलिस ने अस्सी नाला, सियाराम डेरी के पीछे, राम जानकी मंदिर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक पिठ्ठू बैग के साथ संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा, जिसे पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया।
तलाशी में मिला 1.534 किलोग्राम चरस
पूछताछ के दौरान, आरोपी ने बैग में अवैध चरस होने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त ANTF की निगरानी में बैग की तलाशी ली गई, जिसमें करीब 1.534 किलोग्राम चरस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान आलोक राज चौबे (20 वर्ष), पुत्र सुनील कुमार चौबे, निवासी ग्राम बरूना, बक्सर, बिहार के रूप में हुई है।
नेपाल से लाकर वाराणसी में बेचता था चरस
पूछताछ के दौरान आलोक राज चौबे ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल से चरस लाता है और इसे वाराणसी में अपने साथियों को बेचता है। इसके बाद, यह नशे का सामान अन्य छोटे सप्लायरों और नशेड़ियों तक पहुंचता है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस धंधे से अच्छी कमाई कर रहा था और 12 मार्च को भी किसी ग्राहक को माल सप्लाई करने आया था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
Highlights
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ लंका थाना में NDPS एक्ट की धारा 8/20/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लगी है।