इस साल देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मानाने जा रहा है और इसके अलावा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुरे देश में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के कच्चीबाग मदरसा जामिया अरबिया जियाउल उलूम में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

77th Independence Day : छात्रों ने जमकर तिरंगे के साथ ली सेल्फी
इस अभियान के आयोजन (77th Independence Day) में मदरसे के सभी शिक्षा और छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान शिक्षकों ने सभी छात्रों के हाथों में तिरंगा दिया और सभी छात्रों को देश की रक्षा और तिरंगे व भारत के सम्मान की शपथ दिलाई। सभी बच्चों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और इसके अलावा इस दौरान छात्रों ने तिरंगे के साथ खूब सेल्फी भी ली।

इस आयोजन (77th Independence Day) के बाद मदरसे के कार्यवाहक प्रधानाचार्य काजी फजल अहमद ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज हमारे मदरसे में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में हमारे छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यहां उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी गयी और बच्चों को शपथ दिलाई गई।

वहीं इस आयोजन के बाद मदरसे के मास्टर मुश्ताक अहमद ने बताया कि हमारे मदरसे में आजादी के अमृत महोत्स्व (77th Independence Day) के तहत हर घर तिरंगा प्रोग्राम को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग दिया। छात्रों को तिरंगे के सम्मान की बारीकियां उन्हें बताई गयी ताकि वो जिस भी देशवासी से मिले उससे तिरंगे के सम्मान की बात कह सकें।

हरिश्चंद्र पीजी कालेज के पूर्व महामंत्री शुभम कुमार सेठ इस कार्यक्रम (77th Independence Day) के बारे में कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज इस मदरसे में आना हुआ था। मदरसे के बच्चों का उत्साह देखकर मैं पल्लवित हो गया।