IPS Transfer: यूपी में बुधवार को प्रदेश सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें दो जिलों के SP भी बदले गये हैं।
कुशीनगर SP धवल जयसवाल को फतेहपुर का नया एसपी बनाया गया है। फतेहपुर एसपी उदय शंकर सिंह को लखनऊ ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है।
लखनऊ में पुलिस प्रशिक्षण में तैनात संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया एसपी बनाया है। 7 महीने से साइडलाइन गाजियाबाद DCP शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना लखनऊ बनाया है। शुभम पटेल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने पद से हटाकर उनसे जूनियर IPS ऑफिसर निमिष पाटिल को DCP का चार्ज दे दिया था।
IPS Transfer: DGP ऑफिस से अधिकारी को भेजा गया प्रयागराज
अजय कुमार को पीएसी अलीगढ़ से लखनऊ भेजा है। अभिषेक यादव को अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ से रेलवे प्रयागराज का एसपी बनाया है। श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को पुलिस कमिश्नरेट से सेनानायक पीएसी अलीगढ़ बनाया गया है। वहीँ DGP ऑफिस से विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज कमिश्नरेट भेजा गया है।