84th Birth Anniversary : गरीबों किसानों युवाओं के नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव की 84वीं जयंती 23 नवम्बर को है। ऐसे में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन प्रदेश के साथ-साथ वाराणसी में भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती {84th Birth Anniversary} की पूर्व संध्या पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दीपदान कर अपने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

पूर्व रक्षामंत्री एवं यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के जयंती {84th Birth Anniversary} पर वाराणसी के शास्त्री घाट पर कार्यकर्ताओं ने अपने नेताजी मुलायम सिंह का पोस्टर लगाया और चारों-ओर दीपों की रौशनी से जगमगाहट कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला सचिव शुभम यादव जिद्दी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीपक जलाकर मुलायम सिंह यादव श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको नमन किया।

मुलायम सिंह {84th Birth Anniversary} के बताये मार्गों पर चलने का लिया संकल्प
इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह {84th Birth Anniversary} के चित्र के नीचे लिखा श्रद्धेय नेताजी अमर रहें और इसके साथ ही सभी ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने अपने नेताजी मुलायम सिंह यादव के बताये गये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव {84th Birth Anniversary} हमेशा प्रासंगिक बने रहेंगे। उन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों एवं पिछड़े समाज के हक, अधिकार व उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया।

वहीं श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक प्रत्याशी आनंद मोहन गुड्डू , महेश यादव, गोरख यादव, सपा युवा नेता राज यादव आदि आदि दर्जनों नौजवान समाजवादी के साथीजन मौजूद रहें।