वाराणसी। वाराणसी में बुधवार को कोरोना के 9 मरीज मिलने से हडकंप मच गया। इसे मिलाकर वाराणसी में कोरोना के कुल 28 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीँ, 2023 के शुरुआत से अब तक कोरोना के 45 केसेज आ चुके हैं। वाराणसी में 28 लोगों का ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। बुधवार को मिले केसेज में 20 वर्ष की उम्र से लेकर 81 वर्ष की उम्र के बुजुर्ग शामिल हैं।
वाराणसी में आज सबसे ज्यादा 4 मामले मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा से आए हैं। बाकी के कोरोना केसेज शहर के अलग-अलग जगह से मिले हैं। यूपी में कोरोना के 210 से ज्यादा मामले हो गए हैं। वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में हैं। वाराणसी का स्थान प्रदेश में चौथा है।
जिस तरह से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं, उस तर्ज पर सावधानी और अलर्टनेस शहर में कहीं भी नहीं दिख रही है। हाल ही में BHU के रिसर्च में भी यह तथ्य सामने आया था कि वाराणसी में करीब 15% युवा वैक्सीन हेजीटेंसी (वैक्सीन से दूरी बनाने वाले) के शिकार हैं। इस सर्वे में पूरे जिले से 5000 लोगों को शामिल किया गया, जिनकी औसत उम्र 24 साल है। इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्या उपाय किया है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। कोरोना से सावधानी को लेकर CMO ने आम लोगों के बचाव में ‘क्या करें और क्या न करें’ के लिए ये गाइडलाइन जारी किए हैं।
क्या करें-
- भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।
- संक्रमण के लक्षण दिखने पर स्वयं को लोगों के संपर्क में आने से बचाएं।
- खांसते-छींकते समय नाक व मुंह को रुमाल या टिशू से ढकें।
- तरल व सुपाच्य पदार्थों का सेवन करें।
- बार-बार आंख व नाक को न छूएं।
- बुखार आने पर चिकित्सीय परामर्श से दवा का सेवन करें।
क्या न करें-
- लोगों से दूरी बनाकर रहें व अभिवादन करते समय हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाएं।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
- दूसरों के साथ भोज्य पदार्थ व पेयजल साझा न करें।
- चिकित्सीय परामर्श के बिना दवा का सेवन न करें।
- किसी और के नहाने का साबुन व तौलिया इस्तेमाल न करें।