इस साल मक्का में हज यात्रा (Haj Yatra) के दौरान 98 भारतीयों की मौत हो गई है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। भारत से हज यात्रियों की मौत पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “इस साल अब तक 175,000 भारतीय तीर्थयात्री हज पर गए हैं… हमारे 98 भारतीय तीर्थयात्री हज पर मारे गए हैं।”
पिछले साल Haj Yatra में 187 लोगों की हुई थी मौत
उन्होंने मौतों का कारण बताते हुए कहा, “ये मौतें प्राकृतिक बीमारी, प्राकृतिक कारणों, पुरानी बीमारी और बुढ़ापे के कारण हुई हैं। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अराफात के दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटनाओं के कारण हुई। पिछले साल हज (Haj Yatra) में मरने वाले भारतीयों की संख्या 187 थी।”