वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ. भगवान दास केंद्रीय ग्रंथालय स्थित समिति कक्ष में मंगलवार को G-20 पर भाषण प्रतियोगिता के प्रथम सत्र का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारिजात सौरभ के मार्गदर्शन में आयोजित विषय G-20 सम्मेलन के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित विषयों पर भाषण में छात्रो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में विद्यार्थी यश कुमार, अश्वनी कुमार, परमानंद शर्मा, सार्थक बाजपेई और अन्य विद्यार्थी शामिल रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. संदीप गिरी तथा डॉ. किरण सिंह रहे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. ऊर्जस्विता सिंह ने किया।