लखनऊ।निर्वाचन कार्यों में कोई कमी न रह जाए,कहीं आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाए,जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम,प्रशिक्षण व पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर पहुंच कर आवश्यक निर्देश दिए। डीईओ ने बताया कि निर्वाचन से सम्बंधित जानकारी,आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं शिकायतों के लिए कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम फोन नम्बर 0522 2611117-0522 2611118-0522 2611119 जारी किए गए हैं
उन्होंने जयनारायण पीजी कालेज(के के सी) पहुंच कर पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लेने के साथ व्यवस्थाओ को देखा।उन्होंने निर्देश दिया कि उन्नाव जिले से जो भी कार्मिक ड्यूटी करने यहां आए है उनकी सुविधाओ का विशेष ध्यान दिया जाए उनको किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाए।
उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में सुबह 11:30 बजे व द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ जिसमें सभी कार्मिकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्मृति उपवन पहुंचकर उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए काउंटरों में टेंट की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए साथ एक एक बड़ा कूलर भी लगाया जाए। मैदान में खड़ी बडी बडी घास को कटवाने के लिए कहा।साथ ही मोबाइल शौचालय से लेकर मैदान में जलजीरा,पना,खीरा ककड़ी आदि के ठेले लगवाने के भी निर्देश दिए। रमाबाई में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम्स का भी निरीक्षण किया गया।
sudha jaiswal

