- वाराणसी उत्तर प्रदेश का पहला एअरपोर्ट, जहां यह सर्विस शूरू की गई
- चेहरा और टिकट देखकर अंदर मिलेगी एंट्री
- समय की होगी पूरी बचत
Abhishek Seth
वाराणसी। डिजिटलीकरण में अब वाराणसी एअरपोर्ट भी शामिल होने जा रहा है। एअरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को अब जगह-जगह लाइन में लगने से छुटकारा मिलने वाला है। साथ ही अब बार-बार डाक्यूमेंट्स दिखाने से भी छुटकारा मिलने वाला है। यहां आपकी एंट्री का तरीका भी डिजिटल हो जाएगा। अब सिर्फ चेहरा और टिकट दिखाकर अंदर एंट्री मिल जाएगी। पहले जहां 15-20 मिनट समय लगता था, अब वहीं मात्र 1 मिनट में सभी काम हो जाएंगे।
उत्तर प्रदेश का वाराणसी एकलौता एअरपोर्ट
उत्तर प्रदेश का वाराणसी एअरपोर्ट एकलौता ऐसा एअरपोर्ट है, जहां एविएशन मिनिस्ट्री ने पेपरलेस डीजी जर्नी शूरू की है। अभी तक देश में तीन एअरपोर्ट पर डीजी जर्नी शूरु की गई है। जिसमें पहले नंबर पर वाराणसी, दूसरे पर दिल्ली और तीसरे पर बेंगलुरु है।
यात्री का चेहरा ही बोर्डिंग पास
इस नये डीजी जर्नी में यात्री का चेहरा ही बोर्डिंग पास होगा। साथ ही यात्रियों को बार बार डॉक्यूमेंट दिखाने और चेकिंग कराने से भी फुर्सत मिलेगी।
डेढ़ वर्ष पहले शूरू हुआ था ट्रायल
बता दें कि वाराणसी समेत तीनों एअरपोर्ट पर इस हाईटेक सर्विस का ट्रायल लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। अब तक वाराणसी एयरपोर्ट पर साढ़े 5 हजार से ज्यादा पैसेंजर पर सर्विस का ट्रायल किया जा चुका है। फिलहाल, यहां इंडिगो एयरलाइंस के पैसेंजर को ही डीजी यात्रा सर्विस मिलेगी। इसके बाद एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइटों में भी यह सर्विस मिलेगी। पैसेंजर गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।