लखनऊ। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन के सहयोग से महिला यात्रियों की सुविधा के लिये भारतीय रेल स्तर पर प्रोजेक्ट दस्तक संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गाड़ियों से यात्रा करने वाली महिला रेल यात्रियों को स्टेशनों पर ही सैनेट्री नैपकिन पैड उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीनों को लगाए जाने का प्रावधान किया गया। ऐसे में महिला यात्रियों को आवश्यकतानुसार सैनेट्री नैपकिन पैड, जीरो प्रॉफिट के अंतर्गत न्यूनतम मूल्यों पर स्टेशनों पर ही उपलब्ध कराया जा सके। इसी क्रम में सोमवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन को लगाया गया, जिसका शुभारंभ अध्यक्षा,उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन ,लखनऊ, नीतू सपरा ने किया। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि आगामी समय में मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी इस सुविधा को अमल में लाया जाएगा। इस दौरान महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अनेक पदाधिकारी, स्टेशन निदेशक आशीष सिंह सहित रेलवे के अधिकारी व महिला रेलकर्मी व यात्री मौजूूद रहें।
sudha jaiswal