राघवेन्द्र केशरी
वाराणसी। किन्नर समुदाय इस बार के निकाय चुनाव में ताल ठोकेगा। यह बातें मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में गुरुवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान सलमान किन्नर (किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष) ने कही। बताया कि किन्नर समाज की समस्या को देखते हुए अबकी आगामी चुनाव में किन्नर समाज से एक मेयर पद और शहरी वार्डों में पार्षद के रूप में अन्य समाज के लोग खड़े होंगे। 2014 में थर्ड जेंडर कानून के तहत किन्नर समाज को अधिकार मिला है। समाज से चुने गए प्रतिनिधि बहन, बेटियों को अधिकार और न्याय दिलाएंगे, साथ ही समाज को भ्रष्टाचार मुक्त कराएंगे।
रोशनी किन्नर ने कहा कि समाज के सहयोग से हमारे घर का चूल्हा जलता है। बनारसी किन्नर का कहना है कि समाज हमारा अन्नदाता है। अन्नदाता के लिए उनके अधिकार के लिए आवाज उठाना जरूरी है। प्रेसवार्ता में निहारिका, सोनी जायसवाल, सुनील सिंह बिंद, दुर्गा सिंह सौर्य, विजेता सिंह, आदर्श आदि मौजूद रहे।