लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने अपने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। राजधानी के बाल निकुंज इंटर कॉलेज लखनऊ के टॉपर व प्रदेश की मेरिट में आठवीं अंक लाने वाले मोहम्मद शाहान अंसारी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। जहां प्रियांशी को हाईस्कूल में ओवरआल 600 में से 590 अंक मिले है। वहीं मोहम्मद शाहान अंसारी को 600 में से 581 अंक मिले। इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश लेवल पर महोबा के शुभ छपरा 97.80 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश लेवल पर ओवरआॅल टॉप किया। तो वहीं लखनऊ के टॉपर शबाना बानो 96.40 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में 7 वें स्थान पर रहीं।
बाल निकुंज इंटर कॉलेज के छात्रों का रहा दबदबा
बाल निकुंज स्कूल और कालेजेज के शहान अंसारी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंक लाकर जनपद में पहला
और प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। शहान आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। छात्रा निशा कश्यप हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद में चौथे स्थान पर हैं। उन्होनें 95.33 अंक प्राप्त किये हैं। निशा का सपना है कि वह एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेनाधिकारी बनेंगी और देश सेवा करेंगी। अंशित पटेल ने इंटर मीडिएट की परीक्षा में जनपद में चौथी रैंक हासिल की है। उनको 95.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। अंशित बताते हैं कि उनका सपना आईपीएस अधिकारी बनने का है। अमन चन्द्र गुप्ता ने जनपद में छठी रैंक हासिल की है। अमन भी आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहते हैं।
sudha jaiswal