लखनऊ। नगर निगम चुनाव की तिथि जैसे ही नजदीक आती जा रही है, वैसे ही सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में प्रत्याशियों की चहलकदमी बढ़ती जा रही है। यहां सपा, भाजपा, बसपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को चुनाव जिताने के लिए पार्टियों के कोई खास वरिष्ठ नेता नहीं नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि प्रत्याशी अपनी जीत के लिए खुद ही जोर-शोर से जुटे हैं।

सरोजनीनगर द्वितीय वार्ड में सपा से बीना रावत, भाजपा से राम नरेश रावत, कांग्रेस से निशांत कुमार और बसपा से रंजीत सहित कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी ताल ठोक रहे हैं। जिसमें अन्य प्रत्याशियों को छोड़कर सपा की बीना रावत के साथ स्थानीय नेताओं में सपा के निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व पार्षद संतोष कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार यादव और निवर्तमान लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव सहित कई अन्य सपाई बीना रावत को जिताने के लिए पूरी जोर शोर से लगे हुए हैं। अभी तक जहां वार्ड के कुछ लोग सपा प्रत्याशी के साथ कम दिखाई दे रहे थे, वहीं इन पदाधिकारियों के लगने से अब वार्ड में बीना रावत का प्रचार काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार को सपा की पार्षद प्रत्याशी बीना रावत ने अपने समर्थकों के साथ तपोवन नगर, शमा बिहार, रामनगर, बदाली खेड़ा और आजाद नगर आदि मोहल्लों में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान बीना रावत ने मतदाताओं को सपा सरकार में कराए गए विकास कार्यों के अलावा सपा की नीतियों से अवगत कराया और जिताने की अपील की। उन्होंने साथ में सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए भी लोगों से साइकिल वाले खाने पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, निवर्तमान लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शशिलेंद्र यादव, पूर्व पार्षद संतोष कुमारी, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार यादव, मेराज खान मानू, अवधेश मास्टर, आमिर खान, प्रमोद यादव, फैजान खान, लल्लू यादव, नंद कुमार यादव, इनामुल हक, मनीष साहू, मेवा लाल विश्वकर्मा और शहबान खान सहित तमाम समर्थकों ने मतदाताओं से घर घर जाकर जनसंपर्क किया और वोट मांगे।
sudha jaiswal