लखनऊ। बंथरा नगर पंचायत क्षेत्र के खाण्डेदेव गाँव में संक्रामक बीमारी खसरे ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। करीब सप्ताह भर पहले शुरू हुई इस बीमारी से यहाँ के एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं इसकी खबर मिलते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर के प्रभारी डा. नीरज गुप्ता ने शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम भेजकर मरीजों को दवा वितरित कराई। डा. नीरज गुप्ता के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में कोई नया मरीज नहीं मिला है। बंथरा स्थित खाण्डेदेव गाँव के ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले गांव के लगभग एक दर्जन लोगों को अचानक तेज बुखार आया था। इसके बाद धीरे-धीरे उनके शरीर पर लालरंग के दाने दिखाई देने लगे। एक-दो दिन बीतने के बाद ही इस जानलेवा संक्रामक बीमारी ने यहाँ की संध्या (12), वैष्णवी गौतम (33), पलक गौतम (09), देवांश गौतम (10), आयुष (10), अंजली (14), शिवानी (20), पायल (17), अनुराग (16), अनिकेत (10), आदर्श (30), सचिन (35) और निहारिका व शिल्पी को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीमारी फैलते देख करीब तीन दिन पहले इसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को दी गई। जिसपर बुधवार को आशा बहू ने गांव पहुंचकर लोगों को दवाइयां वितरित की। लेकिन गुरूवार को चुनाव होने के कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची। वहीं सरोजनीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. नीरज गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को डा. वसीम शाह, एएनएम पूनम यादव, आशा मंशा व आशा अवस्थी के साथ ही स्वास्थ्यकर्मी मनीष यादव, जय प्रकाश और उदय सिंह ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की जांच करने के साथ ही मरीजों को दवाइयां वितरित की।
sudha jaiswal