पिता ले लगाया गला दबा कर हत्या किए जाने का आरोप
लिव इन रिलेशन में किराए के मकान में रह रहा था युवक
लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में लिव इन रिलेशन में रह रहे एक युवक की बीते 2 मई की शाम संदिग्ध परिस्थितियो में हुई मौत ने मामले में रविवार को पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। ज्ञात हो कि सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ में गोसाईंगंज के मलौली गांव निवासी आयुष गौतम (22) लिव इन रिलेशन में रह कर क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित मॉल में सेल्समैन की नौकरीं कर रहा था। बीते 2 मई शाम करीब पांच बजे वह अपने कमरे में अचेत पड़ा था। जिसे परिजन लोहिया अस्पताल ले गये,थे । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेन्द्र गिरी ने बताया था कि प्रेमिका के अनुसार पंखे से रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी के अनुसार पिता अशोक कुमार ने तहरीर देकर बेटे की मौत पर गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिसके आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर ले आधार पर महिला मित्र कामना, भाई आशीष, मां कामना पर गला दबा कर हत्या किए जाने का संदेह पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
sudha jaiswal

