सराहनीय योगदान के लिए 50 आरडीएसओ श्रमिकों को किया गया सम्मानित
लखनऊ। अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) रेलवे महिला कल्याण संगठन की ओर से मंगलवार को श्रमिकों के योगदान को लेकर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । भारतीय रेल के दैनिक क्रियाकलापों में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है भारत के कुल श्रमिकों में से बहुत बड़ी श्रमिकों की संख्या भारतीय रेल में कार्यरत है, विश्व श्रमिक दिवस समारोह के क्रम में आरडीएसओ के रेलवे महिला कल्याण संगठन ने श्रमिकों को सलाम आज का दिन उनके नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आरडीएसओ के 50 और संविदा कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आरडब्लूडब्लूए की अध्यक्षा निशा भुटानी ने कार्यक्रम को संबोधित किया साथ ही समाज में श्रमिकों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई की सभी श्रमिक अपने उत्कृष्ट कार्य जारी रखेंगे । इस अवसर पर संगीता झा, उपाध्यक्ष श्वेता जैन, सचिव, आरडब्लूडब्लूए और आरडब्लूडब्लूए के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ।
आरडीएसओ में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक
लखनऊ। आरडीएसओ के महानिदेशक संजीव भुटानी की अध्यक्षता में मंगलवार को आरडीएसओ में राजभाषा कार्यान्वन समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में महानिदेशक ने पिछली तिमाही में राजभाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। महानिदेशक ने बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से अधिकाधिक कार्य राजभाषा में करने का आग्रह किया। आरडीएसओ के मुख्य राजभाषा अधिकारी विनीत द्विवेदी ने समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए राजभाषा संबंधी क्रियाकलापों एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महानिदेशक के कर कमलों द्वारा राजभाषा पत्रिका मानक रश्मि के अक्तूबर, 2022 – मार्च, 2023 अंक का विमोचन किया गया। साथ ही राजभाषा अधिकारी आरपी शाक्य द्वारा विषयगत तिमाही की राजभाषा से संबंधित प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।
sudha jaiswal

